छत्तीसगढ़- सो रहा था परिवार और गिर गई दिवार एक ही परिवार के 5 की मौत...
छत्तीसगढ़ के कांकेर में रविवार देर रात दीवार गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई । मृतकों में तीन बेटियां और उनके माता - पिता शामिल हैं । बताया जा रहा है कि तेज बारिश के चलते हादसा हुआ है । अभी तक मृतकों के नाम सामने नहीं आ सके हैं । हादसा पंखाजूर के बांदे थाना क्षेत्र में हुआ है । जानकारी के मुताबिक , हादसा इरपानार क्षेत्र के पीवी 110 में हुआ है । यहां एक मकान में पति - पत्नी अपनी तीन बेटियों के साथ रहते थे । लगातार बारिश के चलते मकान की कच्ची दीवार देर रात उनके ऊपर गिर पड़ी । इसके नीचे दबकर सभी की मौत हो गई । हादसे का पता ग्रामीणों को सुबह चला ।