छत्तीसगढ़ / रायपुर

डिसी, डीएसपी सहित 246 पदो पर लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती इस तारीख से कर सकेंगे आवेदन

 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने छत्तीसगढ़ सेवा परीक्षा 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस बार कुल 246 पदों पर भर्ती होगी। शुरुआती परीक्षा फरवरी महीने में होगी। इसके लिए 1 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। पिछले कुछ सालों से लगातार राज्य सेवा परीक्षा के लिए अधिसूचना 26 नवंबर को जारी की जा रही है।


इस बार 246 पदों पर 17 सेवाओं के लिए अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसमें आबकारी उप निरीक्षक के सबसे अधिक 90 पद, डिप्टी कलेक्टर के 7 पद और डीएसपी के लिए 21 पद हैं। पिछली बार डीएससी का पद नहीं था। पीएसएसी परीक्षा के लिए और ज्यादा जानकारी www.psc.cg.gov.in पर मिल सकेगी।

Leave Your Comment

Click to reload image