राज्य सेवा परीक्षा 2023 के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। टॉप-10 में रविशंकर वर्मा पहले स्थान पर हैं। पीएससी के इंटरव्यू का आज अंतिम दिन था, सुबह से ही आज रिजल्ट जारी होने की संभावना जताई जा रही थी।
कुल 242 पदों के लिए यह भर्ती निकली थी। इसके लिए 703 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू दिया था। टॉप टेन की लिस्ट में इस बार 6 पुरुष और 4 महिला हैं।
परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू 18 नवंबर से शुरू था। इंटरव्यू के आखिरी दिन आज 28 नवंबर की रात को फाइनल रिजल्ट जारी किए गए। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के नंबर को जोड़कर मेरिट लिस्ट बनाई गई है।
रविशंकर वर्मा
मृन्मयी शुक्ला
आस्था शर्मा
किरण राजपूत
नंदिनी
सोनल यादव
- दिव्यांश सिंह चौहान
शशांक कुमार
- पुनित राम
उत्तम कुमार