छत्तीसगढ़ / रायपुर

MMI अस्पताल की फिर एक बड़ी लापरवाही आई सामने अनियमित पीरियड का इलाज कराने गई छात्रा की मौत

छत्तीसगढ़ के रायपुर में चारामा कांकेर की रहने वाली 20 वर्षीय छात्रा के परिजनों को इस बात का अहसास ही नहीं था कि उनकी जो बेटी चलकर अस्पताल में जा रही है 12 घंटे बाद उसकी डेडबॉडी आएगी. विवादो से घिरा पचपेड़ीनाका स्थित MMI नारायणा अस्पताल में अनियमित पीरियड का इलाज कराने गई छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई.


परिजन इस घटना के बाद सदमे में है. अस्पताल प्रबंधन इस मामले में लीपापोती करने पर जुट गया है. और मामले को दबाने की कोशिश की गई 
गायनेकोलॉजिस्ट के अनुसार बिना लापरवाही किसी की मौत नहीं हो सकती.

क्या है पूरी घटना 

मंगलवार को वीणा गजेंद्र को निजी अस्पताल लाया गया. उन्हें नियमित पीरियड नहीं आने की समस्या के बाद गायनेकोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया. उनके पिता पुरुषोत्तम गजेंद्र के अनुसार, उनकी बेटी 8 घंटे तक बेहोशी की हालत में रही. इस पर डॉक्टर कोई जवाब नहीं दे रहे थे. रात 9 बजे अचानक वीणा को मृत घोषित कर डॉक्टरों ने सभी को चौंका दिया. छात्रा का इलाज mmi हस्पिटल की डॉ. वेरोनिका इरेन युएल इलाज कार रही थी 

अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही ने हमने अपनी बेटी को खो दिया. पुरुषोत्तम के अनुसार, जब बेटी को लाया गया, तब वह पूरी तरह स्वस्थ थी। डॉक्टरों ने भी 15 से 20 मिनट का प्रोसीजर बताया था. फिर बेटी कैसे 8 घंटे बेहोश रही, यह जांच का विषय है.

अस्पताल प्रबंधन से जब सीजी अपडेट के रिपोर्टर ने बात किया तो प्रबन्धक में बैठा स्टाफ बोला हमारे अस्पताल में ऐसा कुछ घटना नहीं हुईं है जब घटना और डॉक्टर की जानकारी दे कर पूछा गया तो प्रबंधक का जवाब मैं छुट्टी में था मुझे इसकी जानकारी नहीं रिपोर्टर द्वारा जब पूछा गया जो उस वक्त ड्यूटी में था उसका नंबर दिया जाए तो फोन काट दिया 

परिजन इस घटना के बाद है सदमे में

परिजनों के अनुसार वीणा के चेहरे पर सूजन भी आ गई थी. परिजनों ने पैसे दिए बिना डेडबॉडी रोकने का भी आरोप लगाया. जबकि अस्पताल प्रबंधन ने इससे इनकार करते हुए कहा कि केस को देखते हुए बिल काफी कम कर दिया गया. रात में डेडबॉडी ले जाने की अनुमति भी दे दी गई थी. परिजनों की मांग है कि मामले की जांच होनी चाहिए. आखिर किस तरह 20 साल की वीणा को डॉक्टरों ने मौत के मुंह में ढकेल दिया.

ये पहला मामला एमएमआई का नहीं है इससे पहले भी कई ऐसे मामले है 2.5 माह पहले अस्पताल की लापरवाही से एक महिला की जान गई थी जिसका आज तक पिएम रिपोर्ट तक नहीं आया

Leave Your Comment

Click to reload image