छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर के हनुमान मंदिर से मुकुट, त्रिशूल,जेवर चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर के स्वामी आत्मानंद सरोवर के पास स्थित हनुमान मंदिर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम गौकरण निषाद है, जो बेमेतरा का निवासी है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद आरोपी के पास से दो चांदी के मुकुट और मंदिर में इस्तेमाल होने वाले श्रृंगार के आभूषण बरामद किए हैं।  थाना प्रभारी आजाद चौक, प्रमोद कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इस मामले में पहले अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान गौकरण निषाद के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और चोरी से संबंधित सामान बरामद किया। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Leave Your Comment

Click to reload image