छत्तीसगढ़ / दुर्ग

अच्छे से खा पी लेता हु कोविशिल्ड लगवाया हु वो भी बूस्टर डोज क्या पता कल क्या है जाए" कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में खाते हुए छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता ने डाला ऐसा पोस्ट अब हार्ट अटैक से मौत

कुछ दिन पहले खाने की थाली के साथ अपने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट भिलाई के हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले भाजपा नेता गुरमीत सिंह उर्फ हनी (42 साल) ने डाली थी। शनिवार रात हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई।


जब ये पोस्ट गुरमीत ने डाली थी तो कई लोगों ने इसे मजाक में लिया था। लेकिन 30 नवंबर की देर रात अटैक आने से हुई उनकी मौत ने सभी को चौंका दिया। जब उन्हें अटैक आया वो अपने घर पर अकेले थे। अगले दिन यानी रविवार को जब उनकी काम वाली बाई घर पहुंची। दरवाजा खटखटाया, पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला।
इसके बाद उसने पूरी जानकारी आसपास के लोगों को दी। पड़ोसियों ने बाहर खिड़की से देखा तो गुरमीत अंदर कमरे पर बेसुध पड़े थे। इसके बाद लोगों ने डॉक्टर को बुलाया। जांच में पता चला कि उनकी मौत हो गई है। इसके बाद पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी गई।

बेटी हॉस्टल में रहकर करती थी पढ़ाई

गुरमीत की एक बेटी भी है। वो बाहर हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है। गुरमीत घर पर अकेले रहते थे। बेटी और उनके रिश्तेदारों को फोन पर सूचना दी गई। जिसके बाद सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। गुरमीत की मौत से पूरा परिवार सदमे में हैं।
 

Leave Your Comment

Click to reload image