छत्तीसगढ़ / दुर्ग

छत्तीसगढ़ में चाक़ू की नोक पर नाबालिग से दुष्कर्म

दुर्ग में दिनदहाड़े घर में घुसकर एक नाबालिग से रेप करने की घटना सामने आई है । आरोपी की धमकी से किशोरी और उसके परिजन इतना डरे थे कि वो एक महीने तक मामले की शिकायत नहीं कर पाए । वहीं पीड़िता ने फिनायल पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की । इसके बाद परिजनों ने हिम्मत जुटाकर भिलाई नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराया है । पीड़िता के पिता ने भास्कर से बातचीत में बताया कि , घटना 11 जुलाई 2022 की है । घर में उनकी 17 वर्षीय बेटी अकेली थी । इसी दौरान सेक्टर 6 निवासी दया सागर साहू आकर दरवाजा खटखटाया , और जैसे ही किशोरी ने दरवाजा खोला तो दया ने उसके पेट में चाकू लगाकर जान से मारने की धमकी देते हुए बच्ची का मोबाइल बंद करा दिया ।


इसके बाद नाबालिग के साथ रेप किया , और फिर घटना किसी को बताने पर उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला । घटना के बाद से आरोपी फरार इधर घटना के बाद जब पीड़िता के परिजन घर पहुंचे तो नाबालिग बच्ची को बेसुध हालत में देखकर घबरा गए । बच्ची ने अपने माता पिता को घटना की जानकारी दी । इसके बाद आरोपी ने फिर से उन्हें जान से मारने की धमकी दी । इससे परिजन काफी डर गए थे । भिलाई नगर टीआई का कहना है कि उन्होंने आरोपी के खिलाफ धारा 376 , 450 और 506 बी के तहत मामला दर्ज किया है । फिलहाल फरार आरोपी की तलाश की जा रही है 

पूरे मामले में परिजनों ने बताया कि , घटना के बाद से बच्ची काफी डरी सहमी रहती थी । परिजनों ने कई बार पुलिस में शिकायत करने की हिम्मत जुटाई , लेकिन आरोपी की धमकी से बच्ची काफी डर जाती थी । परिजन भी उससे काफी डरे हुए थे , इससे शिकायत नहीं कर रहे थे । दो दिन पहले बच्ची ने फिनायल पीकर खुदकुशी करने की कोशिश की । इसके बाद परिजनों ने हिम्मत जुटाई और भिलाई नगर थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।

Leave Your Comment

Click to reload image