छत्तीसगढ़ / रायगढ़

पत्नी ने पति की डंडे से पिट पीटकर की हत्या, फिर खुद जा कर पड़ोसी को बताया अक्सर होता था घरेलु विवाद अब गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पत्नी ने अपने पति को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला। आपसी विवाद के बाद डंडे से हमला कर लहूलुहान कर दिया। जिससे उसके सिर, मुंह और शरीर के कई हिस्से में चोटें आई। फिर पत्नी ने अपने पड़ोसी को जानकारी दी। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है।


जानकारी के मुताबिक, नवापारा टेंडा निवासी मंगल सिंह धनवार (35) और पत्नी धनमेत धनवार (30) के बीच अक्सर घरेलू बात को लेकर विवाद होते रहता था। दोनों के बीच झगड़े की आवाज पड़ोस में भी जाती थी।

पड़ोसियों ने भी समझाया था

ऐसे में कई बार इन्हें आपस में विवाद नहीं करने पड़ोसियों ने भी समझाया था। इसके अलावा पंचायत में बैठक हुई, लेकि दोनों नहीं माने। सोमवार की देर शाम को फिर से मंगल सिंह और धनमेत के बीच किसी बात को लेकर विवाद छिड़ गया। जिसके बाद यह वारदात हो गई।

पड़ोसी ने पहुंचाया अस्पताल

जानकारी मिलते ही घायल धनमेत धनवार को पड़ोसी प्रेमसिंधु नेगी तत्काल घरघोड़ा अस्पताल ले गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद प्रेमसिंधु ने थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलि ने आरोपी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Leave Your Comment

Click to reload image