बस्तर फाइटर्स फोर्स भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी : सातों जिले के 2100 पदों के लिए परिणाम घोषित , नक्सल ऑपरेशन में बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद
छत्तीसगढ़ में बस्तर फाइटर्स फोर्स भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है । संभाग के सातों जिले में 2100 पदों पर युवक - युवतियों का चयन हुआ है । इनमें प्रत्येक जिले में 300-300 पद हैं । संभाग के जगदलपुर , दंतेवाड़ा , कोंडागांव , बीजापुर , नारायणपुर , सुकमा और कांकेर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर रिजल्ट चस्पा किया गया है ।
दरअसल , बस्तर फाइटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत 17 जुलाई 2022 को 50 अंकों की लिखित परीक्षा हुई थी । मई - जून में हुए फिजिकल टेस्ट में 5,405 उम्मीदवार योग्य पाए गए थे । इनके लिए बस्तर संभाग के सभी जिला मुख्यालयों में लिखित परीक्षा आयोजित हुई , जिसमें 5,330 युवा शामिल हुए । फिजिकल टेस्ट एवं लिखित परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर बस्तर संभाग में कुल 3,969 उम्मीदवारों का चयन हुआ था । जिनका 1 अगस्त से 10 अगस्त को संभाग के सभी जिला मुख्यालयों में 20 अंकों के लिए इंटरव्यू लिया गया । अब बस्तर फाइटर्स की चयन सूची जारी कर दी गई है । सभी 2100 पदों पर उम्मीदवारों का चयन हुआ है । इन चयनित उम्मीदवारों में से 300-300 लोग बस्तर संभाग के सातों जिलों में आरक्षक के पद पर नियुक्त किए जाएंगे ।