छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में 15 नक्सली को पुलिस ने किया ढेर इनमे 1 करोड़ का इनामी भी
गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले (Gariabandh district) में सुरक्षाबलों ने ओडिशा सीमा पर एक बड़ी मुठभेड़ में 15 नक्सलियों को मार गिराया। इनमें से एक प्रमुख नक्सली जयराम उर्फ चलपति भी था, जिस पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था। रविवार रात से मंगलवार तक जारी रही इस मुठभेड़ में नक्सलियों के शव और उनके हथियार बरामद किए गए हैं। यह मुठभेड़ मैनपुर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी के जंगलों में हुई, जहां सुरक्षाबलों ने लगभग 60 नक्सलियों को घेर लिया था। मुठभेड़ के दौरान फायरिंग रुक-रुक कर होती रही, जबकि ऑपरेशन में करीब 1000 जवान शामिल थे। इस दौरान कोबरा बटालियन का एक जवान भी घायल हुआ, जिसे हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया।