छत्तीसगढ़ / कोरबा

छत्तीसगढ़ मे गैंग रेप और 3 लोगो की हत्या करने वाले 5 को, कोर्ट ने सुनाई मौत की सजा

 छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 4 साल पहले पहाड़ी कोरवा नाबालिग से गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई। अब कोर्ट ने 5 दोषियों को फांसी की सजा और एक को उम्रकैद की सजा सुनाई है। जिला एवं अपर सत्र न्यायालय (पॉक्सो) ने यह फैसला सुनाया है। मामला लेमरू थाना इलाके का है। दरअसल, आरोपियों ने नाबालिग से रेप किया, तो पिता और नातिन ने देख लिया था। इसलिए सभी को मार डाला। सतरेंगा गांव निवासी दोषी संतराम यादव, अनिल, आनंद, परदेशी और जब्बार को फांसी की सजा सुनाई गई है। वहीं एक आरोपी उमाशंकर यादव को आजीवन कारावास की सजा मिली है। जानिए क्या है पूरा मामला 29 जनवरी 2021 को गढ़-उपोड़ा के कोराई जंगल में एक परिवार के 3 लोगों की हत्या कर दी गई थी। मृतकों में देवपहरी गांव के धरमू उर्फ झकड़ी राम (45), उनकी बेटी (16) और नातिन सतमति (4) शामिल थे। 30 जनवरी को जंगल में धरमू का शव मिला था। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो सतमति और नाबालिग गंभीर हालत में मिली। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।


जांच में पता चला कि पीड़ित परिवार संतराम यादव के घर मवेशी चराने का काम करता था। घटना वाले दिन संतराम ने धरमू और उनके परिवार को बाइक पर घर छोड़ने की बात कही थी। लेकिन तीनों घर नहीं पहुंचे। तब परिजनों ने संतराम से पूछा, तो उसने कहा कि वह उन्हें गांव के पास छोड़कर आ गया था।

4 दिन बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने संतराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। उसकी निशानदेही पर शव बरामद किए गए थे।

Leave Your Comment

Click to reload image