छत्तीसगढ़ / रायपुर

रेलवे प्रशासन की लापरवाही से यात्री होंगे परेशान, 13 दिनों तक कई ट्रेनें रद्द और लेट...


रायपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों में हो रही देरी से यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल स्थित बन्डामुंडा स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 15 से 25 फरवरी, 2025 तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रद्द रहेंगी और कई देरी से चलेंगी।

रद्द की गई ट्रेनें:

इस दौरान कई प्रमुख गाड़ियां पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं—

  • 18109/18110 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस (15 से 25 फरवरी तक बंद)
  • 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस (25 फरवरी को रद्द)
  • 13287 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस (25 फरवरी को रद्द)
  • 13288 आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (24 फरवरी को रद्द)

देरी से चलने वाली गाड़ियां:

रेलवे की इस लापरवाही का असर कई ट्रेनों पर पड़ेगा, जो घंटों देरी से चलेंगी—

  • 20821 पुणे-शालीमार एक्सप्रेस (17 फरवरी को 2 घंटे देरी से रवाना)
  • 12767 नांदेड़-शालीमार एक्सप्रेस (17 फरवरी को 1 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना)
  • 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल (24 फरवरी को 3 घंटे देरी से रवाना)
  • 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस (24 फरवरी को 2 घंटे देरी से रवाना)
  • 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस (24 फरवरी को 2 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना)
  • 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस (25 फरवरी को 2 घंटे देरी से रवाना)
  • 08185 हटिया-दुर्ग स्पेशल (25 फरवरी को 2 घंटे देरी से रवाना)
  • 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस (25 फरवरी को 4 घंटे देरी से रवाना)

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेन:

  • 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस (24 फरवरी को ईब-झारसुगुड़ा रोड-सम्बलपुर सिटी-कटक के रास्ते पुरी पहुंचेगी।)


 

Leave Your Comment

Click to reload image