छत्तीसगढ़ / बिलासपुर

बिलासपुर में युवक-युवती की रेलवे ट्रैक पर मिली क्षत-विक्षत लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक और युवती की लाश रेलवे ट्रैक पर टुकड़ों में बंटी हुई मिली। शव इस कदर क्षत-विक्षत थे कि हाथ, पैर और सिर तक कटे हुए थे। युवक के परिवार ने हत्या की आशंका जताई है, खासतौर पर इसलिए क्योंकि उसके मोबाइल से डेटा डिलीट पाया गया है।

युवक-युवती की पहचान


मृतकों की पहचान सिरगिट्टी निवासी सोमनाथ यादव (23) और तमन्ना मानिकपुरी (21) के रूप में हुई है। दोनों एक ही इलाके के रहने वाले थे और उनके बीच प्रेम संबंध बताया जा रहा है।

गायब होने के बाद मिली लाश

जानकारी के मुताबिक, युवती एक दिन पहले किसी परिचित की शादी में गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसी दौरान युवक के परिजन भी उसे ढूंढ रहे थे, पर उसका भी कोई पता नहीं चला। अगले दिन परसदा रेल लाइन इलाके में दोनों के क्षत-विक्षत शव मिलने की सूचना मिली।

दृश्य भयावह, लाशों के टुकड़े बिखरे मिले

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटनास्थल पर खून के धब्बे और शरीर के मांस के टुकड़े बिखरे हुए थे। युवक का सिर, हाथ और पैर अलग हो चुके थे, जबकि युवती का सिर बुरी तरह कुचला हुआ था। इस निर्मम दृश्य ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक सोमनाथ यादव के भाई खोमलाल यदु, जो यादव समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं, ने इस मामले को संदिग्ध बताया। उन्होंने कहा कि उनका भाई बहादुर था और आत्महत्या नहीं कर सकता। उन्होंने शव की हालत को देखते हुए हत्या की आशंका जताई और निष्पक्ष जांच की मांग की।

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच


मामले की गंभीरता को देखते हुए जीआरपी और चकरभाठा पुलिस जांच में जुट गई है। मृतकों के परिजनों और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंचे और यह घटना आत्महत्या है या हत्या। फिलहाल, सभी संभावित एंगल से जांच जारी है।

Leave Your Comment

Click to reload image