छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर नगर निगम: शपथ ग्रहण की तैयारी, सभापति पद के लिए चर्चाएँ तेज

 

रायपुर: नगरीय निकाय चुनावों के सफल समापन के बाद, रायपुर नगर निगम में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियाँ जोरों पर हैं। सोमवार को चुनाव परिणामों की अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसके पश्चात् 15 दिनों के भीतर नवनिर्वाचित पार्षदों और महापौर मीनल चौबे का शपथ ग्रहण संपन्न होगा। इसी अवधि में सभापति के चयन की प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।

सभापति पद के लिए संभावित उम्मीदवार

सभापति पद के लिए वरिष्ठ पार्षद सूर्यकांत राठौर और मनोज वर्मा के नाम प्रमुखता से सामने आ रहे हैं। राठौर की सौम्य छवि और शालीन व्यक्तित्व उन्हें इस पद के लिए मजबूत दावेदार बनाते हैं, जबकि वर्मा ने पूर्ववर्ती परिषद में उप नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाई है।

विपक्ष की स्थिति

चुनाव परिणामों में विपक्ष की स्थिति कमजोर रही है। कुल 70 वार्डों में से 60 पर भाजपा का कब्जा है, जबकि कांग्रेस केवल 7 वार्डों में सिमट गई है, और 3 निर्दलीय पार्षद हैं। नियमानुसार, सदन में विपक्ष के लिए न्यूनतम 10% पार्षद होना आवश्यक है, जिसे कांग्रेस ने पूरा कर लिया है। हालांकि, इतनी कम संख्या के कारण सामान्य सभा में आने वाले प्रस्तावों पर विपक्ष का प्रभाव सीमित रहेगा, और अधिकांश प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित होने की संभावना है।

महापौर की प्राथमिकताएँ

नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे ने शपथ ग्रहण से पूर्व अपने इरादे स्पष्ट करते हुए कहा है कि वे पूर्व महापौर एजाज ढेबर के कार्यकाल की फाइलों की समीक्षा करेंगी। उन्होंने टेंडरों में हुई संभावित गड़बड़ियों की जांच कराने का भी आश्वासन दिया है, ताकि नगर निगम की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।

प्रशासनिक कार्यभार

अधिसूचना जारी होने और शपथ ग्रहण समारोह के बीच की अवधि में, महापौर मीनल चौबे निगम कार्यालय में औपचारिक मुलाकातें कर सकती हैं, लेकिन किसी आधिकारिक कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगी। इस दौरान, निगम के सभी प्रशासनिक कार्यों का दायित्व कलेक्टर एवं प्रशासक डॉ. गौरव सिंह संभालेंगे।

नगरीय निकाय चुनावों के परिणामस्वरूप, रायपुर नगर निगम में सत्ता संतुलन में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं। आगामी दिनों में शपथ ग्रहण और सभापति के चयन के साथ, नगर निगम की नई कार्यकारिणी अपने दायित्वों का निर्वहन प्रारंभ करेगी।

Leave Your Comment

Click to reload image