छत्तीसगढ़ / रायपुर

जेल के बाहर जश्न मनाना कांग्रेस नेताओं को पड़ा भारी देवेंद्र यादव, आकाश सहित 13 पर FIR दर्ज...

जेल से निकलते ही विधायक देवेंद्र यादव पर एक और FIR दर्ज हो गया है। पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव सहित 13 कांग्रेस नेताओं पर मामला दर्ज किया है। दरअसल कल देवेंद्र यादव की रिहाई के दौरान कांग्रेसियों ने रोड जाम कर दिया था।


पुलिस ने अब रोड जाम करने पर देवेंद्र यादव सहित 13 पर अपराध दर्ज किया गया है। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, उनमें देवेन्द्र यादव, सुबोध हरितवाल, शांतनु झा , आकाश शर्मा, शोएब ढेबर, अतीक मेमन, फराज, फरदीन खोखर, अनवर हुसैन, शेख वसीम, नीता लोधी, बाबी पांडे, शिबली मेराज खान शामिल हैं।

आपको बता दें कि देवेंद्र को बर्थडे के दूसरे दिन 20 फरवरी को बेल मिली थी। वे 17 अगस्त 2024 से यानी 188 दिन जेल में बंद थे। करीब 7 महीने के बाद देवेंद्र यादव की रिहाई जेल से हुई थी। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक जेल पहुंचे हुए थे। रोड पर समर्थकों के होने से जेल रोड में जाम लग गया था।
 

Leave Your Comment

Click to reload image