छत्तीसगढ़ / रायपुर

देखे छत्तीसगढ़ की दिनभर की प्रमुख खबरें

 1. कांग्रेस में बड़े बदलाव की अटकलें

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में संगठनात्मक बदलाव की चर्चाएं जोरों पर हैं। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पिछले 20 दिनों से राजधानी रायपुर से दूर हैं और बस्तर में मतदान के बाद से कोई महत्वपूर्ण बैठक नहीं हुई है। इससे पार्टी में संभावित परिवर्तनों की अटकलें तेज हो गई हैं। 

2. पंचायत चुनाव का अंतिम चरण कल

राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का अंतिम चरण कल संपन्न होगा। डोंगरगांव और डोंगरगढ़ में सुबह 7 से शाम 3 बजे तक मतदान होगा, जिसमें लगभग 2.30 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

3. सेना की जमीन पर अवैध उत्खनन

बिलासपुर में सेना की जमीन पर अवैध उत्खनन का मामला सामने आया है। सेना के कमांडर ने इस पर रोक लगाने के लिए चार बार पत्र लिखा, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कॉलोनाइजर का दावा है कि उन्हें कलेक्टर से अनुमति मिली थी। 

4. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव

कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होंगे। कोयलीबेड़ा और अंतागढ़ में 1.66 लाख मतदाता 315 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 

5. शादी का झांसा देकर दुष्कर्म

कोंडागांव में एक युवती से शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

6. अवैध शराब के साथ गिरफ्तारी

डोंगरगढ़ में पंचायत चुनाव से पहले मतदाताओं को शराब बांटने की तैयारी करते हुए एक सरपंच और भाजपा महामंत्री को 20 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। 

7. नक्सली सामान की बरामदगी

सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के एक ठिकाने से हथियार, विस्फोटक और साहित्य बरामद किया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। 

8. स्वच्छ भारत मिशन में नई पहल

चिरमिरी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत महापौर ने शहर का दौरा किया और गार्बेज फ्री सिटी एवं ODF प्लस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 

9. पंचायत चुनाव की तैयारियां

बलौदाबाजार-पलारी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 552 केंद्रों पर मतदान होगा, जिसमें 3.49 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 

10. फेरी वाले से मारपीट और आगजनी

पलारी में एक बाइक सवार ने बिहार के गद्दा विक्रेता से मारपीट की और उसके सामान में आग लगा दी। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

इन घटनाओं से स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ में राजनीतिक, सामाजिक और सुरक्षा से जुड़े मुद्दे लगातार सामने आ रहे हैं, जिन पर प्रशासन और जनता की पैनी नजर है।

 

Leave Your Comment

Click to reload image