छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर में भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत,टायर फटने से दूसरे लेन में गई कार

रायपुर: मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मंदिर हसौद थाना पुलिस के मुताबिक कार और ट्रक के बीच ये टक्कर हुई. पुलिस अधिकारी के मुताबिक कार का टायर पंक्चर होने के बाद वो बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई उसके बाद उसकी टक्कर ट्रक से हो गई. दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि पांच लोगों की जान चली गई. जिस जगह पर हादसा हुआ वो राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 53 का क्षेत्र है.सड़क हादसे में 5 की दर्दनाक मौत:रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार में सवार सभी लोग आरंग की ओर आ रहे थे, तभी ये हादसा हुआ. कार में सवार चार लोगों की मौत मौके पर हो गई. कार में सवार पांचवे शख्स की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई.

सड़क दुर्घटना मंदिर हसौद पुलिस थाना क्षेत्र में हुई है हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है - लाल उमेद सिंह, पुलिस अधीक्षक, रायपुरमंदिर हसौद थाना के उमरिया गांव के पास हुआ हादसा: हादसा इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि कार का टायर फटने से ये हादसा हुआ. हादसे के बाद आस पास के लोगों ने तत्काल कार में सवार लोगों को बाहर निकाला. कार में सवार 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. एक शख्स की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हुई. मंदिर हसौद पुलिस अब हादसे के शिकार लोगों के परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी है.आरंग में हुए सड़क हादसे में मारे गए युवकों के नाम

अमजद ऊर्फ सोनम खान, पिता कबीर खान, उम्र 35 साल, गाज़ी नगर बिरगांव के रहने वाले थे.मोहम्मद फिरोज़, पिता मोहम्मद इसराइल,उम्र- 47 साल, उरला के रहने वाले थे.मोहम्मद हसनैन, पिता इमाम, उम्र- 40 साल, ये भी उरला के रहने वाले थे.मोहम्मद मिराज खान, पिता मोहम्मद वकील, उम्र- 35 साल, गाज़ी नगर बिरगांव के रहने वाले थे.मोहम्मद किताबुउददीन, पिता मोहम्मद अजमुल्ला खान, उम्र- 30 साल, गाज़ी नगर बिरगांव के रहने वाले थे.

 

Leave Your Comment

Click to reload image