IFS अशोक कुमार के बाद ACB और EOW की किस वन अधिकारी पर है नजर ?
रायपुर |
10-Mar-2025
छत्तीसगढ़ में निलंबित IFS अधिकारी अशोक पटेल के खिलाफ ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) और EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) की कार्यवाही के बाद वन विभाग में बड़े अधिकारी सतर्क हो गए हैं। खासकर बिलासपुर कोरबा और मरवाही के वन मंडल अधिकारी DFO और CCF परेशान है कि अगला नंबर कहीं उनका तो नहीं!
EOW और ACB की नजर जंगल के सौदागरों पर नप सकते हैं मंत्री के खास भी
सूत्रों के मुताबिक वन विभाग के कई अधिकारियों ने बजट खत्म करने के लिए जल्दबाजी में टेंडर पास कर दिया जिसमें चेक पहले पास कर दिया गया और बाद में बिल तैयार करवाया गया आपको बता दे कि सरकारी काम में पहले बिल तैयार होता है उसके बाद ही चेक जारी होता है मगर बजट का पैसा खत्म करने के लिए फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों ने पहले चेक जारी कर दिया और बाद में बिल तैयार किया। अब ACB और EOW की नजर इन गड़बड़ियों पर है, जिससे भ्रष्टाचार में लिप्त वन अधिकारी डरे हुए हैं
इस बात का ताजा उदाहरण यह है कि कुछ जिलों के वन विभाग के दफ्तरों में नाली एवं बाउंड्री वॉल का कार्य किया जा रहा है जिसमें पहले चेक पास कर दिया गया है और बाद में बिल तैयार किया जा रहा है। वन विभाग के अधिकारी बिल और वाउचर का तारीख उलट फेर करके बदल देते हैं ताकि वन विभाग के खजाने का पैसा अपने भ्रष्टाचारी बुद्धि से अपने पॉकेट में रख सकें।
सूत्रों के हवाले यह भी खबर है कि वन विभाग के अधिकारी बड़ी-बड़ी सरकारी एवं निजी कंपनियां से मोटा रकम वसूल कर उन कंपनियों के प्रदूषण नियंत्रण के आंकड़ों पर भी फेर बदल करते हैं और उस रकम को अधिकारी और नेताओं के बीच बांटा जाता है। इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो आप जांच के बाद ही ACB और EOW बता सकते हैं।
बिलासपुर और कोरबा रेंज के अधिकारियों पर गिर सकती है गाज