छत्तीसगढ़ / रायपुर

लुटेरी दुल्हन खुद को कुवांरी बता कर करती थी शादी फिर झूठे दहेज केस में फंसाकर ऐंठती थी पैसा...

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लुटेरी दुल्हन का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां महिला ने 3-4 बार शादी की और अपने पतियों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करती रही. पति ने बताया कि उसकी पत्नी बैंक लॉकर से जेवर चुराकर अपनी मां को दे दिए. और धमकी देकर पैसे मांगती थी. नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी. पति ने इस मामले में कोर्ट में परिवाद दायर किया और कोर्ट के निर्देश पर मुजगहन थाने में महिला और उसकी मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, रायपुर में एक लुटेरी दुल्हन ने 3-4 बार शादी कर अपने पतियों को धोखा दिया और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. पति के लमुताबिक पत्नी ने बैंक लॉकर में रखे जेवर निकालकर अपनी मां को दे दिए. लगातार पैसे की मांग की जा रही थी और पैसे नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही थी. पति को जब अपनी पत्नी की सच्चाई पता चली तो उसके होश उड़ गए उसने कोर्ट में परिवाद दायर किया. कोर्ट के निर्देश पर मुजगहन थाने में महिला और उसकी मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.

 

Leave Your Comment

Click to reload image