छत्तीसगढ़ / रायगढ़

2 भाइयों ने मिलकर अपनी बहन के बायफ्रेंड को मार डाला

 छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 2 भाइयों ने अपनी बहन के बॉयफ्रेंड को मार डाला। बताया जा रहा है कि युवक को अपनी बहन के साथ देखकर भड़क गए। रॉड से जमकर पीटा, फिर सिर पर वार कर हत्या कर दी। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।


मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम दयानंद साहू (27) है। वह गेरसा गांव का रहने वाला था। धान मंडी में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। हत्या के आरोप में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसडीओपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि आरोपी निरंजन सिदार और राजू सिदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

 

Leave Your Comment

Click to reload image