छत्तीसगढ़ / दुर्ग

दुर्ग हत्याकांड का खुलासा बेटी और दामाद ने मिलकर अपने ही पिता की कर दी हत्या, फिर जला दी लाश

भिलाई थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहाँ बुरी नीयत से परेशान एक बेटी ने अपने पति के साथ मिलकर शराबी पिता की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए खेत में ले जाकर जलाने की कोशिश की गई।


घटना शनिवार, 5 अप्रैल की रात की है। मृतक की पहचान रॉकी लांजेवार (40 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रॉकी शराब के नशे में अपनी पत्नी, बेटी और दामाद से झगड़ा कर रहा था। इस दौरान उसने अपनी बेटी के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। बेटी का आरोप है कि पिता ने उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी।

इस शर्मनाक हरकत से आक्रोशित होकर बेटी (20 वर्ष) और उसके पति (21 वर्ष) ने मिलकर रॉड से रॉकी पर हमला कर दिया। हमले में रॉकी की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की जानकारी बेटी ने अपनी मां (35 वर्ष) को दी, जिसके बाद तीनों ने मिलकर साक्ष्य छिपाने की साजिश रची।

तीनों ने शव को एक साड़ी में लपेटा और मेटाडोर वाहन में भरकर उमदा रोड स्थित खेत में ले गए। वहां शव पर केरोसीन डालकर आग लगा दी।

6 अप्रैल की सुबह खेत में अधजली लाश देखने के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो गया।

जानकारी के मुताबिक, मृतक रॉकी लांजेवार 3 साल पहले भी अपनी ही बेटी से रेप के आरोप में जेल जा चुका था। जेल से छूटने के बाद वह फिर से बेटी पर गंदी नज़र रखने लगा था।

फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
 

Leave Your Comment

Click to reload image