छत्तीसगढ़ / रायपुर

मौसम अपडेट धमतरी गरियाबंद समेत 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, रायपुर चलेगी तेज हवा देखे लिस्ट

भीषण गर्मी झेल रहे छत्तीसगढ़वासियों के लिए राहत की खबर है। रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के कई जिलों में मौसम फिर से करवट ले रहा है। मौसम विभाग ने आज यानी 14 मई से 17 मई तक के लिए बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

https://cgupdates.com/uploads/upload_images/17441891943920500-thumbnail-16x9-img-aspera.jpg
धमतरी और गरियाबंद समेत 9 जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है, जबकि रायपुर-दुर्ग समेत 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तेज हवाएं, गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

कहीं-कहीं बिजली गिरने का भी खतरा जताया गया है। रायपुर में मंगलवार को तेज़ हवाओं के साथ दोपहर में झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में हल्की गिरावट आई।

क्या है सिस्टम के पीछे की वजह?
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के साथ दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश से तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बन रही है। इन दोनों सिस्टम के सक्रिय होने से छत्तीसगढ़ में आने वाले दिनों में आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है।

Leave Your Comment

Click to reload image