छत्तीसगढ़ / सुकमा

सुकमा आईडी ब्लास्ट में एडिशनल SP आकाश राव शहीद, दो अधिकारी गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. कोंटा के पास फंडीगुड़ा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. उन्होंने अफसर की गाड़ी को उड़ा दिया. ब्लास्ट में कोंटा एएसपी आकाश राव गिरपुन्जे शहीद हो गए हैं. उन्हें गंभीर रूप से घायल हालत में अस्पताल लाया गया था.


जानकारी के अनुसार, ब्लास्ट में थाना प्रभारी सोनल घायल हुए हैं. उनका कोंटा में लाया गया है और रायपुर रेफर करने की तैयारी चल रही है. इससे पहले कोंटा से 5 किमी दूर डोंडा के जंगल में मौजूद चिकवार गुड़ा खदान में नक्सलियों ने कल रात आगजनी की थी. पोकलेन मशीन को आग के हवाले किया था. एएसपी और उनकी टीम इस आगजनी की घटना की तफ्तीश करने गए थे. कल रात नक्सलियों ने इलाके में आईईडी बिछा दिया थे.
 

Leave Your Comment

Click to reload image