छत्तीसगढ़ / बलौदा बाजार

छत्तीसगढ़ के स्कूल मे मध्यान्ह भोजन मे स्कूल के बच्चो कों खिला दिया कुत्ते का जूठा खाना...

 छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक सरकारी स्कूल में बच्चों के मध्यान्ह भोज में कुत्ते का जूठा खाना खिलाया गया है। मामला सामने आने के बाद शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि स्कूल में करीब 78 बच्चों को कुत्ते का जूठा भोजन दिया गया था। स्कूल के जिन छात्रों ने मध्यान्ह भोजन किया था उन सभी का एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए हैं।


मामला जिले के पलारी विकासखंड का है। इस घटना को लेकर पूरे गांव में आक्रोश है। जानकारी के अनुसार, सातवीं और आठवीं कक्षा के कुल 78 बच्चों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाया गया है। मामले की जांच के लिए एसडीएम, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

मना करने के बाद परोसा गया खाना
पलारी ब्लॉक के ग्राम लछनपुर मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने बताया कि मध्यान्ह भोजन बनने के बाद खुला रखा हुआ था। तभी एक कुत्ता आया और सब्जी खाने लगा। इसकी शिकायत बच्चों ने स्कूल टीचर से की। जिसके बाद टीचर ने बच्चों के खाने में सब्जी परोसने से मना कर दिया था। टीचर के मना करने के बाद भी बच्चों को खाना परोस दिया गया। बच्चों ने जब मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी तो परिजन स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
 

Leave Your Comment

Click to reload image