छत्तीसगढ़ / गरियाबंद

गरियाबंद में प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, तकिए से मुंह दबाकर उतारा मौत के घाट

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के कोपरा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी प्रतिमा और उसके प्रेमी दौलत पटेल ने मिलकर पति चुम्मन साहू की हत्या कर दी। यह घटना 26 जुलाई की रात को हुई थी, जब चुम्मन के परिजन अपने-अपने कमरों में सो रहे थे।


जानकारी के मुताबिक चुम्मन साहू की पत्नी प्रतिमा का दौलत पटेल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके बारे में चुम्मन को पता चल गया था। जब चुम्मन ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया तो इससे नाराज होकर प्रतिमा और दौलत ने चुम्मन को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

हत्या की रात प्रतिमा ने अपने प्रेमी दौलत के साथ मिलकर तकिए से मुंह दबाकर चुम्मन की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की और ग्रामीणों को यह कहकर गुमराह करने की कोशिश की कि अत्यधिक शराब पीने की वजह से चुम्मन की मौत हो गई।

मृतक के परिजनों को पत्नी के व्यवहार पर शक हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस ने प्रतिमा और दौलत को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
 

Leave Your Comment

Click to reload image