रायपुर में गणेश विसर्जन के दौरान निगम की क्रेन का पट्टा टूटा, चालक की पिटाई
रायपुर के महादेव घाट पर गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। नगर निगम की क्रेन का पट्टा अचानक टूट जाने से भगवान गणेश की प्रतिमा नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई।
प्रतिमा गिरने से गुस्साए लोगों ने मौके पर मौजूद क्रेन चालक के साथ हाथापाई की और उसकी पिटाई कर दी। घायल चालक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
त्योहारों के दौरान भीड़ और भारी मूर्तियों के विसर्जन को देखते हुए सुरक्षा इंतज़ामों पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए पुख़्ता व्यवस्था की मांग की है।