रायगढ़ : गोबर के ढेर से मिली चार लाशें, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ ज़िले से बड़ा मामला सामने आया है। एक गांव में गोबर के ढेर से चार शव बरामद हुए हैं, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस ने घटना को गंभीर मानते हुए जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दुर्गंध आने पर उन्होंने सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को बाहर निकाला। चारों शवों पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
ग्रामीणों ने इस वारदात पर गहरी नाराजगी जताई और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।