छत्तीसगढ़ / बालोद

बालोद में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से युवक की मौत, आरोपी गिरफ्तार

 यह रही, छत्तीसगढ़ — कांदुल के रहने वाले झोलाछाप डॉक्टर रेखराम साहू की लापरवाही के कारण ग्राम हज्जुटोला निवासी 40 वर्षीय सुभाष कुमार जनबंधु की मृत्यु हो गई है, परिवार ने आरोप लगाया है। मृतक की चौदह-पंद्रह साल से बवासीर की समस्या थी, लेकिन देसी दवा से आराम नहीं हुआ। 8 मई 2025 को परिवार ने डॉक्टर रेखराम के पास ₹8,000 देकर इलाज करवाया, जिसमें डॉक्टर ने गुदा द्वार पर अलग-अलग जगहों पर 9 इंजेक्शन लगाए। 

उपचार के बाद अगले दिन सुभाष कुमार को अत्यधिक रक्तस्त्राव हुआ और पेट फूलने लगी। परिजनों ने डॉक्टर रेखराम को फोन पर सूचित किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। बाद में सुभाष को शंकराचार्य अस्पताल, जुनवानी में भर्ती करवाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि इलाज के दौरान संक्रमण और रक्तस्राव की वजह से स्थिति गंभीर हो गई थी। 11 मई 2025 को सुभाष कुमार की मृत्यु हो गई। 

पुलिस ने जांच के बाद पाया कि रेखराम साहू चिकित्सा डिग्री धारक नहीं हैं और उनकी डिग्री रजिस्टर्ड नहीं है। बालोद जिले के कांदुल निवासी इस आरोपी को 18 सितंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। थाना अर्जुन्दा में मामला दर्ज किया गया है। 

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image