छत्तीसगढ़ / रायपुर

छत्तीसगढ़ का बदलेगा मौसम का मिजाज कल से फिर होगी बारिश सरगुजा में भी बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बरसात से मंगलवार को थोड़ी राहत मिली । बादल छंटे तो थोड़ी धूप भी निकली बरसात से यह राहत बुधवार तक ही बने रहने की संभावना है । गुरुवार से यहां फिर से बारिश होने की संभावना बढ़ रही है । इस दौर में अब तक सूखे रहे सरगुजा को भी राहत की उम्मीद है । मौसम विभाग के विज्ञानी एच.पी. चंद्रा ने बताया , इस समय मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर , पूर्वी राजस्थान और उससे लगे पश्चिम मध्य प्रदेश , दमोह , अंबिकापुर , पुरुलिया , कोंटाई , और उसके बाद पूर्व - दक्षिण - पूर्व की ओर उत्तर - पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है । 19 अगस्त को एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है ।


मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक प्रदेश में 20 % से अधिक बरसात हो चुकी है । सामान्य तौर पर एक जून से 16 अगस्त तक 773.2 मिमी औसत बरसात होती रही है । अभी औसतन 927.1 मिलीमीटर पानी यहां बरस चुका है । प्रदेश के 17 जिलों में सामान्य से अधिक पानी बरसा है । वहीं एक जिले बीजापुर में 121 % अधिक बरसात हुई है । यह सामान्य से बहुत अधिक है । पांच जिलों में सामान्य बरसात है । इसमें रायपुर , दुर्ग , बेमेतरा , कोरबा और रायगढ़ जिले शामिल हैं । सरगुजा के पांच जिलों कोरिया , बलरामपुर रामानुजगंज , जशपुर , सूरजपुर और सरगुजा में सामान्य से बहुत में कम पानी बरसा है ।

Leave Your Comment

Click to reload image