छत्तीसगढ़ का बदलेगा मौसम का मिजाज कल से फिर होगी बारिश सरगुजा में भी बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से लगातार हो रही बरसात से मंगलवार को थोड़ी राहत मिली । बादल छंटे तो थोड़ी धूप भी निकली बरसात से यह राहत बुधवार तक ही बने रहने की संभावना है । गुरुवार से यहां फिर से बारिश होने की संभावना बढ़ रही है । इस दौर में अब तक सूखे रहे सरगुजा को भी राहत की उम्मीद है । मौसम विभाग के विज्ञानी एच.पी. चंद्रा ने बताया , इस समय मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर , पूर्वी राजस्थान और उससे लगे पश्चिम मध्य प्रदेश , दमोह , अंबिकापुर , पुरुलिया , कोंटाई , और उसके बाद पूर्व - दक्षिण - पूर्व की ओर उत्तर - पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है । 19 अगस्त को एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है ।