बालोद में भीषण सड़क हादसा : दो बाइक की आमने - सामने टक्कर , एक व्यक्ति की मौत , 4 घायल
छत्तीसगढ़ के बालोद में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक- 930 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है । यहां आमने - सामने दो बाइक सवारों की टक्कर हो गई । हादसे में एक की मौत हुई है , वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं । उसी समय उस मार्ग से गुजर रहे गुरूर थाना प्रभारी भानुप्रताप साव और ASI धरम भुआर्य ने गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया । उन्होंने स्थानीय पुलिस को भी खबर कर दी ।
सभी लोग गुरूर और दुर्गुकोंदल के बताए जा रहे हैं । हादसा ग्राम जगतरा और देवारभाट के बीच हुआ , जो बालोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है । सूचना मिलने के बाद बालोद थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है । प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर 3 लोग और दूसरी बाइक पर 2 लोग सवार थे । उनकी आमने - सामने टक्कर हो गई । मौके पर चीख - पुकार मच गई । एक ने वहीं दम तोड़ दिया । दो घायलों को प्राइवेट गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है , वहीं दो घायलों को 108 एंबुलेंस से हॉस्पिटल ले जाया गया है । घायलों में दो की हालत बेहद गंभीर है ।