छत्तीसगढ़ में रायपुर - जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 पर बस और कार की टक्कर में 5 युवकों की मौत हुई थी । इस हादसे के बाद परिजनों समेत शहरवासियों में आक्रोश है । बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सैकड़ों लोगों ने आमागुड़ा के पास शनिवार दोपहर चक्काजाम कर दिया । साथ ही पायल ट्रेवल्स बस के मालिक और चालक पर FIR और परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है । मांग पूरी करने स्थानीय लोगों ने 48 घंटे का समय दिया है । इधर , प्रशासन की समझाइश के बाद जाम खोल दिया गया है |
दरअसल , शनिवार की दोपहर सैकड़ों लोग आमागुड़ा के पास नेशनल हाईवे 30 पर पहुंचे । जिन्होंने पहले हादसे में मृत युवकों को श्रद्धांजलि दी । फिर सड़क पर बैठ मार्ग जाम कर दिया । करीब 1 घंटे तक रायपुर - जगदलपुर मार्ग बंद रहा । दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही । बस मालिक पर कार्रवाई करने जमकर हंगामा किया गया । इधर , जाम खोलने की समझाइश देने प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची । प्रशासन की टीम ने परिजनों और युवाओं को आश्वासन दिया कि उनकी सारी मांगें पूरी की जाएगी । जिसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया ।
चक्काजाम किए मृतकों के परिजन और स्थानीय लोगों ने कहा कि , यात्री बसों की रफ्तार पर लगाम लगाई जाए । बस में कई यात्री सवार होते हैं । टाइमिंग के चलते यात्री बस चालक सड़कों पर तेज रफ्तार से बस दौड़ाते हैं । ऐसे में बस चालक लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करते हैं । परिजनों ने कहा कि , रायपुर - जगदलपुर के बीच की दूरी को 6 घंटे में पूरी करने की कोशिश करते हैं । यही वजह है कि बसों की रफ्तार अधिक होती है । इनके लिए ऐसा कुछ नियम बनाया जाए जिससे 9 घंटे में पहुंचे । इससे रफ्तार पर लगाम लगाई जा सकती है ।