छत्तीसगढ़ / रायपुर

ब्रेकिंग छत्तीसगढ़ के इस आईएएस का निधन दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस

छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ . एम . गीता का शनिवार को निधन हो गया । वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं । पिछले साल तक वे राज्य सरकार में कृषि उत्पादन आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रही थीं । बाद में उन्हें आवासीय आयुक्त बनाकर दिल्ली में तैनाती दी गई थी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा , गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में उनका योगदान अंकित है । 


डॉ . एम . गीता को स्वास्थ्यगत वजहों से पिछले साल दिल्ली में तैनाती दी गई थी । तबसे उनका वहीं इलाज चल रहा था । 27 मई को उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया । वहां उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था । लंबे समय तक कोमा में रहने के बाद डॉ . एम . गीता का शनिवार शाम निधन हो गया । बताया जा रहा है कि उन्हें एक के बाद एक 13 स्ट्रोक आए थे । उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई । डॉ . एम . गीता के निधन से प्रदेश सरकार और प्रशासन में शोक की लहर है ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके निधन पर शोक जताया है । वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी प्रशासन में उनके योगदान को याद कर रहे हैं । पूर्व अफसर और भाजपा नेता ओपी चौधरी ने लिखा , विश्वास ही नहीं हो रहा कि 1997 बैच की एक डायनेमिक IAS , 51 वर्षीय एम . गीता मैडम नहीं रहीं । मेरे रायपुर कलेक्टरी के समय वे देवेंद्र नगर आफिसर्स कालोनी में मेरी पड़ोसी रहीं । ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस आकस्मिक आघात से उबरने की ताकत प्रदान करे ।

मूल रूप से केरल निवासी डॉ . एम . गीता ने एंथ्रोपोलॉजी से मास्टर्स किया था । बाद में उन्होंने इसी में अपनी डॉक्टरेट की डिग्री हासिल की । बाद में वे सिविल सेवा में चुनी गई । उन्हें 1997 का मध्य प्रदेश कैडर अलॉट हुआ । जून 1999 में सागर के असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर उनकी पहली पोस्टिंग हुई थी । बाद में उन्होंने कई जिलों के कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाली । बाद में उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर की जिम्मेदारी मिली । केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में भी उन्होंने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई ।

Leave Your Comment

Click to reload image