छत्तीसगढ़ / रायपुर

कर्मचारियों की हड़ताल से आम आदमी के काम अटके कलेक्ट्रेट बंद ,शिक्षको का समर्थन नही।

छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों ने सोमवार से हड़ताल शुरू कर दी है । रायपुर के धरना स्थल पर सभी विभागों के कर्मचारी एक जुट हुए । प्रशासन के खिलाफ नारा लगाते हुए धरना दिया । कलेक्ट्रेट , तहसील , ADM , SDM दफ्तरों में सिर्फ कुछ जमानत के मामलों पर इक्का दुक्का केस पर काम हुआ । इसके अलावा कोई काम नहीं हुआ । जिस्ट्री ऑफिस बंद रहने से भी कोई काम नहीं हुआ । 22 अगस्त से शुरू हुई इस हड़ताल की वजह से आम आदमी के काम अटक चुके हैं । ये हालात कब तक रहेंगे कुछ कहा नहीं जा सकता , क्योंकि कर्मचारियों ने साफ कहा है कि ये हड़ताल अनिश्चितकालीन है । फिलहाल कर्मचारियों और प्रशासन के बीच भी कोई तालमेल बैठता नहीं दिख रहा है । इसलिए आम आदमी के अटके हुए काम फिलहाल अटके ही रहेंगे ।

Leave Your Comment

Click to reload image