छत्तीसगढ़ / राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ शिवनाथ एक्सप्रेस हुई डिरेल डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन में 2 कोच पटरी से उतरे....

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शिवनाथ एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार तड़के डिरेल हो गई । डोंगरगढ़ में ग्राड़ी क्रमांक 18239 शिवनाथ एक्सप्रेस के 2 कोच के 5 पहिए पटरी से उतर गए । कोच क्रमांक SEC 134400 और SEC 084114 के दो ट्रॉली व 5 पहिए डोंगरगढ़ यार्ड में बेपटरी हुए हैं । ट्रेन कोरबा से महाराष्ट्र के इतवारी ( नागपुर ) जा रही थी । फिलहाल हादसे में किसी यात्री के नुकसान की सूचना नहीं है । रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है ।


फिलहाल हादसे की वजहों का पता नहीं चल सका है । रेलवे के मुताबिक , राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में लाइन नंबर 3 में शिवनाथ एक्सप्रेस के इंजन से लगे दो कोच उतरे पटरी से उतरे । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीआरएम , सीनियर डीसीएम सहित आला अधिकारी पहुंचे और कारणों का पता लगाया जा रहा है । तड़के 3 बजकर 42 मिनट पर हादसा हुआ ।

नागपुर डीआरएम मनिंदर सिंह उप्पल ने बताया कि शिवनाथ एक्सप्रेस जो बिलासपुर की ओर से नागपुर की ओर जा रही थी और डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 में एंट्री करने वाली थी , उसी समय दो डिब्बे डिरेल हुए हैं । स्पीड कम होने के कारण किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है । उन्होंने कहा कि दो बोगियों को छोड़कर बाकी ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है ।

Leave Your Comment

Click to reload image