छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर सड़क पर उतरे बीजेपी रायपुर की 7 सड़कें किया गया बंद आम आदमी को बढ़ी परेशानी

भारतीय जनता पार्टी का बुधवार दोपहर से होने वाला प्रदर्शन शुरू हो गया है । इसके लिए रायपुर में अलग - अलग जिलों और इलाकों से कार्यकर्ता जुटने लगे हैं । नगर निगम मुख्यालय के सामने मंच बनाया गया है । जहां पर रैली निकाल और हाथों में पार्टी का झंडा लिए कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं । कोरबा , जशपुर और कोरिया जैसे जिलों से आए कार्यकर्ता रैली निकालकर निगम मुख्यालय की ओर बढ़ रहे हैं ।


रायपुर के नगर निगम मुख्यालय के बाहर भाजपा के नेताओं की सभा होगी । यहां तेजस्वी सूर्या सभा को संबोधित करेंगे । इसके बाद भाजपा नेताओं का जत्था मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए आगे बढ़ेगा । पुलिस और नेताओं के बीच झड़प के आसार हैं । सिविल लाइंस इलाका जहां मुख्यमंत्री का निवास है , उस ओर जाने वाली सभी सड़कों को हर तरफ से बंद कर दिया गया है । इसके अलावा घड़ी चौक , फायर ब्रिगेड चौक ( सुभाष स्टेडियम के पास ) कालीबाड़ी के पास निगम मुख्यालय वाला इलाका बंद है ।

Leave Your Comment

Click to reload image