रायपुर सड़क पर उतरे बीजेपी रायपुर की 7 सड़कें किया गया बंद आम आदमी को बढ़ी परेशानी
भारतीय जनता पार्टी का बुधवार दोपहर से होने वाला प्रदर्शन शुरू हो गया है । इसके लिए रायपुर में अलग - अलग जिलों और इलाकों से कार्यकर्ता जुटने लगे हैं । नगर निगम मुख्यालय के सामने मंच बनाया गया है । जहां पर रैली निकाल और हाथों में पार्टी का झंडा लिए कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं । कोरबा , जशपुर और कोरिया जैसे जिलों से आए कार्यकर्ता रैली निकालकर निगम मुख्यालय की ओर बढ़ रहे हैं ।