छत्तीसगढ़ हड़ताल कर रहे कर्मचारियों की आज न्याय महारैली ब्लॉक और मुख्यालयों पर शाम को मशाल लेकर निकलेंगे
महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता बढ़ाने की मांग पर छत्तीसगढ़ के राज्य कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी है । कर्मचारी संगठनों ने गुरुवार को कर्मचारी न्याय महारैली निकालने की घोषणा की है । इसके तहत शाम पांच बजे से कर्मचारी ब्लॉक और जिला मुख्यालयों पर मशाल लेकर शहर में निकलने वाले हैं । छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया , कर्मचारी संगठनों ने मई में ही मुख्य सचिव को हड़ताल का नोटिस दे दिया था । इसके तहत चार चरणों के आंदोलन की बात थी । जुलाई में तीसरे चरण के तहत पांच दिन की हड़ताल हुई थी । हमारी मांग नहीं मानी गई । ऐसे में चौथे और अंतिम चरण के तौर पर कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं ।