सरकार की वित्तीय हालात पर कर्मचारियों के एक समूह से बातचीत करते स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के एक वीडियो के वायरल होने पर बवाल मचा हुआ है । पूर्व मुख्यमंत्री डॉ . रमन सिंह सहित लगभग सभी बड़े भाजपा नेताओं ने यह वीडियो साझा कर सरकार पर हमला बोला है । इधर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का कहना है , संबंधित बातचीत में शब्दों के चयन में उनसे त्रुटि हुई है । इसके लिए वे खेद व्यक्त करते हैं । लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार को अधिक खर्च करने में केंद्र सरकार का आर्थिक असहयोग बाधा बना हुआ है ।
twitter.com/UpdateCg/status/1563916871501754369
दरअसल , महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता बढ़ाने की मांग लेकर हड़ताल पर गए कर्मचारियों का एक समूह सरगुजा में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मिलने पहुंचा था । उन्होंने उनसे आंदोलन के लिए समर्थन मांगा । स्वास्थ्य मंत्री ने उनको समझाने के लिए कहा , मैं आप लोगों की तरफ से ही बोल रहा हूं । सरकार की तरफ से नहीं बोल रहा है । पैसा हो तब तो देंगे । जो आप कह रहे हैं वह मैं बिल्कुल समझ रहा हूं , लेकिन पैसा नहीं है । ईमानदारी की बात है । आप लोगों की बातचीत में सुन रहा था कि आपका पांच - छ हजार करोड़ रुपये बन रहा है तो सरकार की पांच - छह हजार करोड़ रुपए देने की औकात ही नहीं है । जितना आपको दे रही है उतना तो दे रही है न सरकार । 40 हजार करोड़ तो मिल रहा है आपको । अब आप कह रहे हो कि पांच हजार करोड़ और चाहिए तो आज के दिन उसकी स्थिति नहीं है । सिंहदेव ने यह भीकहा , अभी नियमितिकरण करना है । उसमें भी खर्चा आएगा । आप लोगों के लिए अभी और काम भी तो करना है । स्वास्थ्य मंत्री ने हड़ताली कर्मचारियों से कहा , उनकी मांग को वे सीएम को दे देंगे । इस पूरी बातचीत को किसी ने वीडियो पर रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया ।