छत्तीसगढ़ / रायपुर

ये क्या कह गए बाबा जी ? बीजेपी ने विडियो शेयर करते हुए सरकार पर हमला बोला , सिंहदेव बोले शब्दो के चयन में गलती हुई , अब वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल

सरकार की वित्तीय हालात पर कर्मचारियों के एक समूह से बातचीत करते स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के एक वीडियो के वायरल होने पर बवाल मचा हुआ है । पूर्व मुख्यमंत्री डॉ . रमन सिंह सहित लगभग सभी बड़े भाजपा नेताओं ने यह वीडियो साझा कर सरकार पर हमला बोला है । इधर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का कहना है , संबंधित बातचीत में शब्दों के चयन में उनसे त्रुटि हुई है । इसके लिए वे खेद व्यक्त करते हैं । लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार को अधिक खर्च करने में केंद्र सरकार का आर्थिक असहयोग बाधा बना हुआ है ।

 

twitter.com/UpdateCg/status/1563916871501754369

दरअसल , महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता बढ़ाने की मांग लेकर हड़ताल पर गए कर्मचारियों का एक समूह सरगुजा में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से मिलने पहुंचा था । उन्होंने उनसे आंदोलन के लिए समर्थन मांगा । स्वास्थ्य मंत्री ने उनको समझाने के लिए कहा , मैं आप लोगों की तरफ से ही बोल रहा हूं । सरकार की तरफ से नहीं बोल रहा है । पैसा हो तब तो देंगे । जो आप कह रहे हैं वह मैं बिल्कुल समझ रहा हूं , लेकिन पैसा नहीं है । ईमानदारी की बात है । आप लोगों की बातचीत में सुन रहा था कि आपका पांच - छ हजार करोड़ रुपये बन रहा है तो सरकार की पांच - छह हजार करोड़ रुपए देने की औकात ही नहीं है । जितना आपको दे रही है उतना तो दे रही है न सरकार । 40 हजार करोड़ तो मिल रहा है आपको । अब आप कह रहे हो कि पांच हजार करोड़ और चाहिए तो आज के दिन उसकी स्थिति नहीं है । सिंहदेव ने यह भीकहा , अभी नियमितिकरण करना है । उसमें भी खर्चा आएगा । आप लोगों के लिए अभी और काम भी तो करना है । स्वास्थ्य मंत्री ने हड़ताली कर्मचारियों से कहा , उनकी मांग को वे सीएम को दे देंगे । इस पूरी बातचीत को किसी ने वीडियो पर रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया ।

Leave Your Comment

Click to reload image