छत्तीसगढ़ / कोरिया

रमदहा जलप्रपात रेस्क्यू अपडेट : डूबे हुए 7 लोगो में से 3 युवक के शव हुए बरामद, 1 युवती सुरक्षित.. 3 अभी भी लापता.. सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुःख.. कलेक्टर कोरिया को दिए अहम निर्देश..

चन्द्र चूर्ण सिंह, कोरिया |

भरतपुर के बनास नदी में बने रमदहा जलप्रपात में हुई घटना में तीन लोगों की मौत हो गई वही लापता तीन लोगो का अब तक पता नही चल सका है. यहाँ मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के बैढ़न से 14 लोग पिकनिक मनाने आये हुए थे. एक बार नहाने के बाद खाना खाकर जब दुबारा नहाने के लिये सात लोग गए तो पानी मे डूबने लगे. इनमें से आवाज लगाने पर वहां पास मंदिर में काम करने वालो ने किसी तरह दो लोगो को बाहर निकाला लेकिन पांच लोग पानी मे डूब गए. पानी से बाहर निकालने के बाद रत्नेश सिंह की हालत ठीक नही होने पर उसे जनकपुर के अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया वही सुलेखा सिंह को अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद कोटाडोल पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुँची. ग्रामीणों की मदद से बाद में ऋषभ सिंह और हिमांशु को बाहर निकाला गया जिसकी मौत हो चुकी थी वही तीन अब भी लापता है. बैकुंठपुर से नगर सेना की टीम घटनास्थल पहुच चुकी है पर अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू सुबह शुरू किया जा सकेगा. वही घटना की जानकारी मिलने के बाद बैढ़न से परिजन भी मौके पर पहुच गए है. वही सिंगरौली के एडिशनल एसपी शिव वर्मा भी घटनास्थल के लिये निकले है.

यहां बता दे कि पहले भी यहां कई घटनाएं हो चुकी है. इसके पहले 23 मार्च 2022 को तीन लोगों की मौत हो गई थी बावजूद इसके वन विभाग द्वारा डेंजर जोन का बोर्ड लगाने के बाद भी लोग यहां बड़ी संख्या में आते है. 
 
मुख्यमंत्री ने रमदहा जलप्रपात में हुए हादसे पर दुःख व्यक्त किया..कलेक्टर को दिए रेस्क्यू ऑपरेशन मॉनिटर करने के निर्देश :
 
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रमदहा जलप्रपात में हुए हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है साथ ही मुख्यमंत्री ने कोरिया कलेक्टर को रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगातार नजर रखने के निर्देश दिए हैं । 
आपको बता दें कि रमदहा जलप्रपात के बाहर बोर्ड में स्पष्ट चेतावनी लिखी है कि यहां नहाना सख्त मना है । इसके बाद भी परिवार वहां नहाने गया था । इन लोगों के द्वारा चेतावनी बोर्ड का पालन नहीं किया गया था।
 
उल्लेखनीय है कि आज रमदहा जलप्रपात में बैकुंठपुर मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर में एक दुखद हादसा हुआ है, जिसमें मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के 7 लोग पानी में डूब गए, जिसमें से 4 को बाहर निकाल लिया गया है, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है, जिसमें से तीन की मृत्यु हो गयी है चौथे की हालत अभी सही है। शेष 3 लोगों की तलाश जारी है। 
सभी मध्यप्रदेश के निवासी हैं। पुलिस प्रशासन की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है। इन लोगों के परिवार से भी सम्पर्क कर लिया है।
 
 निम्न शव बरामद हुए हैं- 
 
1. हिमांशु पिता कमलेश सिंह 18 वर्ष निवासी निगाही थाना नवानगर सिंगरौली।
 
2. रत्नेश सिंह पिता योगेंद्र सिंह 26 वर्ष साकिन जयंत थाना विंध्यनगर सिंगरौली।
 
3. ऋषभ सिंह पिता अनिल सिंह 24 वर्ष साकिन माजनमोड थाना नवानगर सिंगरौली।
 
अन्य लापता 03 व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। रात्रि होने के कारण बचाव कार्य बंद किया गया है जिसे कल प्रातः प्रारंभ किया जावेगा। जिला सिंगरौली पुलिस एवं प्रशासन द्वारा परिजनों के साथ सतत संपर्क बनाया गया है तथा पुलिस बल एवं अन्य संसाधन मौके पर पहुंच चुके हैं।
 
लापता व्यक्ति निम्न है :
 
1. श्वेता पिता कमलेश सिंह 22 वर्ष निवासी निगाही थाना नवानगर सिंगरौली।
 
2. श्रद्धा पिता कमलेश सिंह 14 वर्ष निवासी निगाही थाना नवानगर सिंगरौली।
 
3. अभय सिंह आत्मज योगेंद्र सिंह 22 वर्ष निवासी जयंत थाना विन्ध्यनगर सिंगरौली।
 
सुरक्षित निकाली गयी युवती - सुरेखा सिंह पति ऋषभ सिंह 22 साल माजन मोड़

Leave Your Comment

Click to reload image