छत्तीसगढ़ / खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

छत्तीसगढ़ में अब 31 जिलां सारंगढ़-बिलाईगढ़ के बाद खैरागढ़-छुईखदान-गंडई का भी हुआ उद्धघाटन , शक्ति और मनेन्द्रगढ़ के उद्धघाटन के बाद जिले की संख्या 33 हो जाएगी

छत्तीसगढ़ में शनिवार से जिलों की संख्या बढ़कर अब 31 हो गई है । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में नए जिले खैरागढ़ - छुईखदान - गंडई जिले का शुभारंभ किया । इससे पहले CM ने रायगढ़ के सारंगढ़ पहुंचकर प्रदेश के 30 वें जिले सारंगढ़ - बिलाईगढ़ का उद्घाटन किया था । दोनों जिलों के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने 1000 करोड़ से ज्यादा के कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया । मुख्यमंत्री के पहुंचते ही हर ओर जयकारे लगे और लोगों ने हार और पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया । इस दौरान मुख्यमंत्री को तिरंगा गमछा भी पहनाया गया ।


खैरागढ़ स्थित राजा फतेह सिंह खेल मैदान में हुए मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवगठित जिला खैरागढ़- छुईखदान - गंडई में 364 करोड़ 56 लाख रूपए के 95 कार्य का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया । जिसमें 350 करोड़ 96 लाख 31 हजार रुपए के 82 कार्यों का भूमि पूजन , 13 करोड़ 59 लाख 96 हजार रुपए के 13 कार्यों का लोकार्पण शामिल है । इस अवसर पर उन्होंने 213 हितग्राहियों को 37 लाख 48 हजार रूपए की सामग्री का वितरण भी किया । इससे पहले खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा के निवास स्थान पर मुख्यमंत्री का 36 प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से तुला दान किया गया ।

Leave Your Comment

Click to reload image