छत्तीसगढ़ / मनेन्द्रगढ़ – चिरिमिरी – भरतपुर

छत्तीसगढ़ का 32 वा जिलां मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का 9 सितंबर को होगा शुभारंभ वही 33 वा जिलां शक्ति का 10 सितंबर को होगा उद्धघाटन...

छत्तीसगढ़ में इस सप्ताह जिलों की संख्या 33 हो जाएगी । यह जिले कोरिया और जांजगीर - चांपा जिले से अलग होकर बन रहे हैं । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 सितम्बर को मनेंद्रगढ़- चिरमिरी - भरतपुर जिले का उद्घाटन करने वाले हैं । यह कोरिया से अलग होगा । वहीं 10 सितम्बर को जांजगीर - चांपा से अलग होकर बने सक्ती जिले का उद्घाटन होना है । 11 सितम्बर से पितृ पक्ष शुरू हो रहा है । पिछले सप्ताह तीन नए जिलों का उद्घाटन हुआ था ।


छत्तीसगढ़ नवम्बर 2000 में मध्य प्रदेश से अलग होकर नया राज्य बना । उस समय यहां 16 जिले थे । 2007 में तत्कालीन भाजपा सरकार ने बस्तर संभाग में दो नए जिले नारायणपुर और बीजापुर का गठन किया । 2012 में यहां 9 और प्रशासनिक जिले बनाए गए । उन जिलों में सुकमा , कोण्डागांव , बालोद , बेमेतरा , बलौदा बाजार - भाटापारा , गरियाबंद , मुंगेली , सूरजपुर और बलरामपुर - रामानुजगंज शामिल थे । कांग्रेस सरकार ने 2020 में बिलासपुर जिले को विभाजित कर गौरेला - पेण्ड्रा - मरवाही के नाम से नया जिला बना दिया । यह प्रदेश का 28 वां जिला बना ।

Leave Your Comment

Click to reload image