छत्तीसगढ़ / रायपुर

रायपुर माना क्षेत्र में युवक की दिनदहाड़े हत्या करने वाले गिरफ्तार ,शराब के विवाद में की हत्या ,फिल्मी स्टाइल में हत्या फिर सड़क में फेंका शव

सोमवार को रायपुर के माना में दिनदहाड़े हुए हत्याकांड के सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । दरअसल यहां इसी इलाके में रहने वाले विजेंद्र उर्फ लल्ला मारकंडे की हत्या कर दी गई थी । आरोपियों के नाम नेताई मंडल , अगस्त विभार , अभिषेक सोनी , संजय तांडी , रोहित उर्फ सागर और नानक तनेजा हैं । इनसे फिलहाल पूछताछ जारी है । ग्रामीण एसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि रविवार की रात विजेंद्र का रवि साहू के ढाबे में विवाद हुआ था । चाकू मारकर उसकी हत्या की गई । रवि साहू कोतवाली इलाके का पुराना बदमाश है । इसी के ढाबे में विजेंद्र का लड़कों से विवाद हुआ । खबर है कि रवि साहू के कहने पर ही विजेंद्र की हत्या कर दी गई । फिलहाल रवि साहू पर पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है और ना ही आधिकारिक बयान में उसका नाम सामने आया है । 



स्थानीय लोग इस मामले में रवि साहू पर भी कार्रवाई करने और उसके ढाबे को बंद करवाने की मांग कर रहे हैं । जानकारी के मुताबिक , किसी फिल्मी सीन की तरह गुंडे माना इलाके में कार से आए । युवक विजेंद्र उर्फ लल्ला को किडनैप करके कुछ दूर अपने साथ ले गए और उसके बाद उसे जमकर मारा और एक मंदिर के पास फेंक दिया । यह घटना सोमवार सुबह माना बस्ती के पास हुई । विजेंद्र मारकंडे रविवार रात आरएस ढाबे में जाकर दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था । आरोप है कि ढाबे में अवैध ढंग से शराब बेची जाती है । शराब के रेट को लेकर विजेंद्र का आरएस ढाबे के लड़कों के साथ विवाद हो गया । आरएस ढाबा , कोतवाली इलाके के पुराने बदमाश रवि साहू का है ।

दोपहर तक विजेंद्र की मौत की खबर सुनने के बाद माना बस्ती के लोग सड़क पर उतर आए । माना बस्ती रायपुर जगदलपुर - हाईवे पर है । इस सड़क पर पुराना टायर जलाकर महिलाएं धरने पर बैठ गईं । लोग कहने लगे कि बदमाश रवि साहू के ढाबे में आए दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है । भीड़ ने विजेंद्र के हत्यारों को गिरफ्तार करने और ढाबा बंद करने की मांग शुरू कर दी । अफसरों के समझाने पर भी भीड़ नहीं समझ रही थी । करीब 4 से 5 घंटे तक नेशनल हाईवे जाम रहा । शाम तक एक - एक कर पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सभी 6 युवकों को गिरफ्तार कर लिया , लोगों को भी उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया , तब जाकर लोग हाईवे से हटे । हालांकि अब भी इलाके में तनाव है । पुलिस के जवान इलाके में निगरानी बनाए हुए हैं ।

Leave Your Comment

Click to reload image