सोमवार को रायपुर के माना में दिनदहाड़े हुए हत्याकांड के सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है । दरअसल यहां इसी इलाके में रहने वाले विजेंद्र उर्फ लल्ला मारकंडे की हत्या कर दी गई थी । आरोपियों के नाम नेताई मंडल , अगस्त विभार , अभिषेक सोनी , संजय तांडी , रोहित उर्फ सागर और नानक तनेजा हैं । इनसे फिलहाल पूछताछ जारी है । ग्रामीण एसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि रविवार की रात विजेंद्र का रवि साहू के ढाबे में विवाद हुआ था । चाकू मारकर उसकी हत्या की गई । रवि साहू कोतवाली इलाके का पुराना बदमाश है । इसी के ढाबे में विजेंद्र का लड़कों से विवाद हुआ । खबर है कि रवि साहू के कहने पर ही विजेंद्र की हत्या कर दी गई । फिलहाल रवि साहू पर पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है और ना ही आधिकारिक बयान में उसका नाम सामने आया है ।
स्थानीय लोग इस मामले में रवि साहू पर भी कार्रवाई करने और उसके ढाबे को बंद करवाने की मांग कर रहे हैं । जानकारी के मुताबिक , किसी फिल्मी सीन की तरह गुंडे माना इलाके में कार से आए । युवक विजेंद्र उर्फ लल्ला को किडनैप करके कुछ दूर अपने साथ ले गए और उसके बाद उसे जमकर मारा और एक मंदिर के पास फेंक दिया । यह घटना सोमवार सुबह माना बस्ती के पास हुई । विजेंद्र मारकंडे रविवार रात आरएस ढाबे में जाकर दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था । आरोप है कि ढाबे में अवैध ढंग से शराब बेची जाती है । शराब के रेट को लेकर विजेंद्र का आरएस ढाबे के लड़कों के साथ विवाद हो गया । आरएस ढाबा , कोतवाली इलाके के पुराने बदमाश रवि साहू का है ।
दोपहर तक विजेंद्र की मौत की खबर सुनने के बाद माना बस्ती के लोग सड़क पर उतर आए । माना बस्ती रायपुर जगदलपुर - हाईवे पर है । इस सड़क पर पुराना टायर जलाकर महिलाएं धरने पर बैठ गईं । लोग कहने लगे कि बदमाश रवि साहू के ढाबे में आए दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है । भीड़ ने विजेंद्र के हत्यारों को गिरफ्तार करने और ढाबा बंद करने की मांग शुरू कर दी । अफसरों के समझाने पर भी भीड़ नहीं समझ रही थी । करीब 4 से 5 घंटे तक नेशनल हाईवे जाम रहा । शाम तक एक - एक कर पुलिस ने हत्याकांड में शामिल सभी 6 युवकों को गिरफ्तार कर लिया , लोगों को भी उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया , तब जाकर लोग हाईवे से हटे । हालांकि अब भी इलाके में तनाव है । पुलिस के जवान इलाके में निगरानी बनाए हुए हैं ।