छत्तीसगढ़ में भीषण हादसा सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर में टकराई बस 7 की मौत , 12 से ज्यादा घायल
रायपुर, 12 सितंबर। एक दुखद खबर छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से है, जहां आज एक तेज रफ्तार मेट्रो बस CG 04 MM3195 मड़ई के पास खड़े ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों में एक बच्चा और दो महिलाएं भी शामिल हैं।