छत्तीसगढ़ / दुर्ग

छत्तीसगढ़ गणेश विसर्जन करने जा रहे जत्थे में घुसी कार प्रसाद बांट रहे 2 लोगो की मौत 3 घायल,पुलिस ने कार चालक सहित 2 को किया गिरफ्तार

देर रात भिलाई सेक्टर 10 गणेश पंडाल में एक सड़क हादसा हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई । वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है । एक तेज रफ्तार कार चालक अपना संतुलन खो बैठा और सामने गणपति विसर्जन के लिए जा रहे ट्रेलर को टक्कर मार दी ।

 मृतक

एक तेज रफ्तार कार चालक अपना संतुलन खो बैठा और सामने गणपति विसर्जन के लिए जा रहे ट्रेलर को टक्कर मार दी । भिलाई नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है । भिलाई नगर पुलिस के मुताबिक सेक्टर 6 पेट्रोल पंप के पास बांके बिहारी संस्कृति मंच के सदस्यों ने गणेश जी बिठाए थे । बीती देर रात 12-1 बजे के करीब समिति के लोग बप्पा की प्रतिमा को ट्रेलर में रखकर विसर्जन के लिए जा रहे थे । वह लोग डीजे की धुन में थिरकते हुए सेक्टर 10 गणेश पंडाल के पास पहुंचे थे । तभी अचानक एक कार ग्लोब चौक से सेक्टर 9 चौक की तरफ जा रही थी ।
 
कार काफी स्पीड में थी । कार चालक अपना संतुलन खो बैठा और कार को गणेश विसर्जन करने जा रहे जत्थे में घुसा दिया । इससे कार ट्रेलर के पिछले हिस्से में जाकर टकरा गई । ट्रेलर में पीछे बैठकर कर सेक्टर 6 सड़क 37 निवासी रामा शंकर ( 30 ) और नेवई थाने के मरोदा का रहने वाला नीरज वर्मा ( 37 ) लोगों को प्रसाद बांट रहे थे । कार सीधे उनसे टकराई । इससे शंकर की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं नीरज को तुरंत सुपेला अस्पताल ले जाया गया , जहां उसने दम तोड़ दिया ।

सड़क दुर्घटना में तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं । उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है । समिति के लोगों ने पुलिस की मदद से तुरंत घायलों को सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचाया । वहां समिति के लोगों ने देर रात जमकर हंगामा किया । भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को किसी तरह शांत कराया ।
 
 
 
 
 मृतक
 
 
 
 
 

Leave Your Comment

Click to reload image