भिलाई गणेश विसर्जन में छोटे से विवाद के बाद नाबालिग की गला रेत कर दी हत्या
दुर्ग के गंजपारा में गणेश विसर्जन के दौरान हुए विवाद में एक युवक ने चाकू से नाबालिग का गला काट दिया । लोगों ने नाबालिग को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया । अधिक खून बह जाने से उसकी रास्ते में ही मौत हो गई । कोतवाली पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी यश मेहरा को गिरफ्तार कर लिया है । दुर्ग सीएसपी अभिषेक झा ने बताया कि उन्हें देर रात सूचना मिली थी कि नाका चौक गंजपारा में किसी नाबालिग की हत्या कर दी गई है । तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची । जांच के दौरान पता चला कि गोपी ढीमर का चाचा राकेश ढीमर गणेश विर्सजन में डीजे के साथ घूम रहा था । इसी दौरान उतई थाना अंतर्गत उमरपोटी पुरई निवासी यश मेहरा उर्फ यशु ( 21 साल ) वहां पहुंचा और राकेश ढीमर से विवाद करने लगा ।