आज रायपुर में निकलेंगी झांकी शाम 6 बजे से आम लोगो के लिए झांकी की सभी रुट कर दिया जाएगा बंद 500 से अधिक पुलिस बल रहेंगी तैनात, कैमरा से रखेंगी नजर आदेश हुआ जारी ...
रायपुर में लगभग तीन साल बाद गणेशोत्सव पर सोमवार रात झांकी निकाली जाएगी। पिछले 50 सालों से जारी इस परंपरा पर कोरोना ने ब्रेक लगा दिया था। इन झांकियों में गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जाया जाता है। हिंदू ग्रंथों, धार्मिक मान्यताओं के आधार पर हुई घटनाओं को अन्य प्रतिमाओं के जरिए झांकी में सजाया जाता है। प्रतिमाओं में मशीनें लगाकर इन्हें जीवंत दिखाने की कोशिश होती है। बड़े-बड़े ओपन ट्रक ट्रेलर में ये झांकियां सजाई जाती हैं। इसमें 50 हजार लोगों की भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है।
