छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में तेज गति से आ रही ट्रक ने बस को टक्कर मारते हुए 2 बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मृत्यु हो गई है, जबकि 3 नागरिक गंभीर तौर पर ज़ख़्मी हैं। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है । सड़क हादसा पलारी थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले रायपुर ,बलौदाबाजार नेशनल हाईवे पर हुआ है।
पुलिस से मिली सुचना के अनुसार कोदवा गांव के बस स्टैंड के पास यह दुर्घटना घटी है। तेज गति ट्रक यात्री बस को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े मोटरसाइकिल सवारों को रौंद दिया और एक पेड़ से टकरा गई। इस दुखद घटना में 2 नागरिको की मौके पर मृत्यु हो गई, जबकि एक गंभीर व्यक्ति को शुरुआती इलाज देकर रायपुर रेफर किया गया था, जिसकी रास्ते में मृत्यु हो गई। सभी घायलों को पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पलारी थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया। इस दुखद घटना में डोमेश धीवर (22 वर्ष) निवासी ससहा, पुणेंद्र धीवर (16 वर्ष) निवासी ससहा, अरविंद्र उर्फ राजा चतुर्वेदी (20 वर्ष) निवासी सुंदरी की जान चली गई है जबकि टेमन कोसले (25 वर्ष) सिसारी लवन, अतिश केरकेटा (26 वर्ष) निवासी कंदई (जशपुर), भावसिंग यादव निवासी अमलीडीह (पलारी) चोटिल हैं। दुर्घटना इस सड़क दुर्घटना में कार और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हुई है।