छत्तीसगढ़ / रायगढ़

खराब सड़कों को लेकर सियासत! तीन दिवसीय पदयात्रा निकालेगी भाजपा, कांग्रेस विधायक ने कहा- ‘नौटंकी

रायगढ़ः जिले में खराब सड़कों को लेकर सियासत गरमाने लगी है। खस्ताहाल सडकों को लेकर भाजपा 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तीन दिवसीय पदयात्रा निकालेगी। पदयात्रा में प्रदेशभर से भाजपा नेता जुटेंगे।


बता दें कि रायगढ़ की आधा दर्जन से ज्यादा प्रमुख सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं। सड़कों का हाल इतना खराब है कि जिले के दौरे पर आए मुख्यमंत्री भूपेश ने भी नाराजगी जाहिर की थी। PWD के अधिकारी को तत्काल हटाया गया था। साथ ही सड़कों के लिए तकरीबन 400 करोड़ रुपए स्वीकृत किए थे। भाजपा नेता सुभाष पांडेय ने कहा कि पदयात्रा के जरिए सरकार को नींद से जगाएंगे।


इधर, भाजपा के कार्यक्रम को विधायक प्रकाश नायक ने नौटंकी करार दिया। प्रकाश ने बताया की मानसून के बाद सड़कों को वापस बनाया जाएगा।

Leave Your Comment

Click to reload image