छत्तीसगढ़ / जशपुर

नर्स ने दूसरा बॉयफ्रेंड बना ली इसलिए कर दी हत्या..4 साल से था दोनो के बीच प्रेम प्रसंग जशपुर में दिनदहाड़े हत्या करने वाला शख्स पकड़ा गया

जशपुर जिले में हुई कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ( CHO ) की हत्या का राज खुल गया है । युवती की हत्या उसके पहले प्रेमी ने की थी । बताया गया है कि , उसके पहले प्रेमी को शक था कि इसका किसी और के साथ चक्कर है । जिसके बाद उसने युवती का वॉट्सऐप हैक किया । जिसमें पता चल गया कि , युवती का किसी और के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है । इसके बाद आरोपी ने दिनदहाड़े युवती की कुल्हाड़ी मारकर जान ले ली थी । मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है । दरअसल गुरुवार दोपहर को श्रीनदी पुल खारीझरिया के पास युवती की खून से लथपथ लाश मिली थी । सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी । जांच में युवती की पहचान टांगरगांव निवासी देवकी चक्रेश ( 24 ) के रूप में हुई थी । देवकी कटंगखार में स्वास्थ्य विभाग में CHO के पद पर पदस्थ थीं । पुलिस को मौके से कुल्हाड़ी , युवती की स्कूटी और एक गमछा मिला था । इधर , पुलिस ने इस घटनाक्रम की जानकारी युवती के परिजनों को दी । तब परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि युवती का देवरी निवासी मनोज कुमार ( 23 ) से प्रेम प्रसंग था । इसके बाद पुलिस ने मनोज कुमार की तलाश शुरू की और उसे हिरासत में लिया था । हिरासत में लेने के बाद मनोज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि हम दोनों के बीच 4 साल से प्रेम संबंध था । जिसकी वजह से हम रायपुर में भी रह रहे थे । मगर कुछ समय पहले देवकी की यहां पोस्टिंग हो गई । तब वो वापस आ गई थी । इसके बाद मैं भी वापस आ गया । यहां हम बात करते थे , लेकिन देवकी पहले जैसे बात नहीं करती थी । इस पर मुझे शक हुआ । आरोपी ने बताया कि मैंने कंप्यूटर की पढ़ाई की है । इसलिए वॉट्सऐप हैक कैसे करते हैं , ये मुझे पता है । इसलिए मैंने देवकी का वॉट्सऐप हैक कर लिया । तब मुझे पता चला कि वो किसी और लड़के से बात करती है । इसके बाद ही मैंने उसे मारने का प्लान बनाया और जशपुर शॉपिंग कराने के बहाने ले जा रहा था । हम दोनों अपनी - अपनी स्टूटी से थे । इस बीच जब हम दोनों श्रीनदी पुल के पास पहुंचे , तब मैंने उसे रोक लिया । उससे पूछा कि तुम किससे बात करती हो । इसके बावजूद उसने कोई जवाब नहीं दिया । फिर मैंने अपने पास जो कुल्हाड़ी रखा था । वो बाहर निकाला और उसकी हत्या कर दी । पुलिस ने शुक्रवार को पूरे मामले का खुलासा किया है ।

Leave Your Comment

Click to reload image