छत्तीसगढ़ / कांकेर

छत्तीसगढ़ पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़, 2 इनामी नक्सली को पुलिस ने किया ढेर तड़के की सुबह सर्चिंग में निकले थे जवान

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सोमवार तड़के हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान डीआरजी पुलिस और बीएसएफ 81 बटालियन के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है और घटनास्थल से नक़्सलियों का विस्फोटक भी बरामद किया गया है. जानकारी मिल रही है कि मारे गए दो नक्सलियों में एक नक्सली उस एरिया का कमांडर था, जबकि एक और नक्सली पर इनाम घोषित था. कांकेर एसपी सलभ सिन्हा से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान डीआरजी और बीएसएफ 81 बटालियन के जवानों की टीम देर रात से ही सर्चिंग अभियान पर निकली हुई थी.


इसी दौरान सुबह 4 बजे के करीब घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र कड़मे के घने जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, ये मुठभेड़ करीब 2 घंटे तक चली और जिसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले, घटनास्थल में सर्चिंग के दौरान पुलिस के जवानों ने 2 नक्सलियों के शव को बरामद किया है.

Leave Your Comment

Click to reload image