रायपुर में बड़ा हादसा लिफ्ट में फसने से युवक की गई जान पैर स्लीप होने से हुआ हादसा
रायपुर के डूमरतराई थोक बाजार में एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई है। यहां के लिफ्ट में फंसकर युवक की मौत हो गई। इस हादसे में जान गवाने वाले युवक का नाम प्रकाश यादव 35 वर्ष खमतराई भनपुरी निवासी है। इस मामले में माना पुलिस मामले की जांच कर रही है।